भोपाल। मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिमं) की दसवीं व बारहवीं की बोर्ड परीक्षा में यदि परीक्षार्थी जूते-मोजे, जैकेट व टोपी पहनकर आते हैं तो परीक्षा कक्ष में घुसने से पहले इसे उतरवाकर चेकिंग की जाएगी।इस बार परीक्षा में नकल रोकने के लिए मंडल ने पुख्ता इंतजाम किए हैं। बता दें कि परीक्षा 2 मार्च से शुरू हो रही है। इस बारे में मंडल ने दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं। जारी निर्देशानुसार, विद्यार्थी को दो घंटे के पहले परीक्षा केंद्र से बाहर नहीं जाने दिया जाएगा। अगर दो घंटे बाद छात्र जाना चाहता है तो उत्तरपुस्तिका के साथ प्रश्नपत्र भी जमा कराया जाएगा। वहीं मंडल ने सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि किसी भी परीक्षा केंद्र में विद्यार्थी जमीन पर या टाटपट्टी पर बैठकर परीक्षा न दें, इसके लिए सभी परीक्षा केंद्रों पर फर्नीचर की व्यवस्था की जाए। साथ ही परीक्षा केंद्रों पर शौचालय, बिजली व पानी जैसी मूलभूत सुविधाओं की व्यवस्था भी की जाए। परीक्षा संपन्न कराने के लिए फर्नीचर की व्यवस्था और अन्य सुविधाओं के लिए कलेक्टरों के माध्यम से सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं। इस दौरान अगर किसी प्रकार की कोई समस्या आती है तो कलेक्टर के निर्देशन में समाधान किया जाए। वहीं परीक्षा प्रारंभ होने से 10 मिनट पूर्व उत्तरपुस्तिका एवं 5 मिनट पूर्व प्रश्नपत्र दिए जाएंगे।
साथ ही बोर्ड परीक्षा के संचालन में शामिल प्रदेश के लगभग 50 हजार शिक्षक एवं गैर शिक्षक कर्मचारियों का 15 फरवरी से 20 मई 2020 तक बीमा कराया गया है। ज्ञात हो कि दोनों परीक्षाओं में प्रदेश से करीब साढ़े 19 लाख विद्यार्थी शामिल होंगे। इसमें दसवीं के लिए 3936 एवं बारहवीं के 3659 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। दोनों कक्षाओं की परीक्षाएं प्रात: 9बजे से दोपहर 12 बजे तक और दिव्यांग विद्यार्थियों की परीक्षा दोपहर 1 बजे से शाम 4 बजे तक होगी।परीक्षा केंद्र पर मोबाइल, कैलकुलेटर, कम्प्यूटर आदि किसी भी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक उपलकरण ले जाने पर प्रतिबंध होगा। पर्यवेक्षकों को भी मोबाइल ले जाने पर प्रतिबंध होगा। अगर इस दौरान स्विच ऑफ स्थिति में भी मोबाइल फोन परीक्षा केंद्र में किसी परीक्षार्थी के पास नहीं होना चाहिए। वहीं परीक्षा केंद्रों पर प्रश्नपत्र का सील बंद पैकेट का पंचनामा बनाकर खोलने से पहले केंद्राध्यक्ष, सहायक केंद्राध्यक्ष, पर्यवेक्षक एवं अन्य स्टॉफ का मोबाइल फोन अलमारी में लॉक होगा। इस संबंध में माध्यमिक शिक्षा मंडल के पीआरओ एसके चौरसिया का कहना है कि बोर्ड परीक्षा से संबंधित दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं। नकल प्रकरण पर रोकथाम के लिए परीक्षा केंद्र पर मोबाइल प्रतिबंध होगा।
बोर्ड परीक्षा में मोबाइल, कैलकुलेटर, कम्प्यूटर आदि ले जाने पर रहेगा प्रतिबंध