खेत में सो रहे बच्चे को तेंदुआ लेकर भागा

भोपाल । रात के समय चने के खेत में माता-पिता के साथ सो रहे एक बच्चे को तेंदुआ उठाकर भाग गया। उसके बाद बच्चे का क्षतविक्षत शव जंगल में मिला। यह घटना प्रदेश के धार जिले के अमझेरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत भेरु घाट की है। यहां रहने वाला आनंद पिता मंजराव खराड़ी उम्र 7 वर्ष को तेंदुए ने हमलाकर मौत के घाट उतार दिया। घटना रात्रि 10:00 से 11:00 के बीच की है माता पिता द्वारा बताया गया है कि तेंदुए द्वारा हमला किया गया था। हमले में जानवर द्वारा बच्चे का एक पैर और मुंह को बुरी तरह से नोच दिया और पैर खा गया। स्थानीय सूत्रों के मुताबिक अमझेरा थाने के ग्राम भेरूघाट में बीती रात को तेंदुए के हमले में 7 वर्ष के बालक की दर्दनाक मौत हो गई। बच्चा अपने माता-पिता के साथ में खेत पर सोया था। तभी अचानक तेंदुए ने हमला कर दिया और बच्चे को खींच कर ले भागा, उसे पिता ने देख लिया था।
कुछ देर तक तो टॉर्च लेकर मासूम बच्चे के पिता ने तेंदुए का पीछा भी किया लेकिन रात का समय और घुप्प अंधेरा होने कारण  वह तेंदुए के पीछे ज्यादा भाग नहीं पाया। संभवत: दिन का समय होता तो पिता अपने बच्चें को बचा भी लेता। पिता जब अपने साथ में गांव वाले कुछ लोगों को लेकर पहुंचा तो तब तक बच्चे की मौत हो चुकी थी।  7 साल के बच्चे का चेहरा तेंदुए ने बुरी तरह से चबा लिया है। लंबे समय बाद तेंदुए ने इस तरह का हमला किया है। माना जा रहा है कि यह तेंदुआ अब आदमखोर हो सकता है, इसलिए इसे पकड़ने के लिए विशेष रूप से वन विभाग ने तैयारियां शुरू कर दी है। वन विभाग का अमला ग्राम भेरूघाट पहुंच चुका है और उसने विशेष रूप से तेंदुए को पकड़ने की कवायद शुरू की है। तेंदुए के हमले की सूचना मिलते ही तुरंत पुलिस मौके पर पहुंची और शव को लेकर अमझेरा आई।