भोपाल। केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने कहा कि प्रदेश सरकार ने पहले का दिया हुआ बजट अभी तक खर्च नहीं किया है तो नया बजट कैसे दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार ने मप्र सरकार को पहले जो बजट दिया था, वह अब तक प्रदेश सरकार के खाते में पड़ा हुआ है। इस राशि को प्रदेश सरकार खर्च नहीं कर रही। प्रदेश सरकार को ब्याज खाने के लिए पैसा थोड़े देंगे, जनता और विकास के लिए पैसा दिया जाएगा। यह बात तोमर ने पत्रकारों से चर्चा के दौरान कहीं। तोमर श्योपुर में श्रीहजारेश्वर पार्क में वैश्य समाज द्वारा आयोजित परिचय सम्मेलन के उद्घाटन अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। इसके बाद तोमर ने पत्रकारों से चर्चा की। इस दौरान राज्य सरकार द्वारा मोदी सरकार पर प्रदेश का बजट नहीं देने के आरोपों पर सवाल पूछा तो, तोमर ने दो टूक कहा कि कांग्रेस की सरकार में भ्रष्टाचार की होड़ मची है, जनता परेशान हैं।
तोमर ने कहा कि कांग्रेस के पास करने को कुछ बचा नहीं है, पूरी सरकार में भ्रष्टाचार ही भ्रष्टाचार है, विकास के लिए सरकार के पास न कोई एजेंडा है नहीं, पैसा है, इसलिए इस तरह की बातें करके जनता का ध्यान भटकाने की असफल कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है और जनता इसे समझ रही है, जब मौका लगेगा तो जनता सबक सिखा देगी। वैश्य समाज के परिचय सम्मेलन को संबोधित करते हुए तोमर ने कहा कि वैश्य समाज सदैव से गरीब व पिछड़ों का सहायक रहा है। श्योपुर जिले में कुपोषण का प्रकोप रहता है, वैश्य समाज इस कलंक को खत्म करने में भी शासन-प्रशासन का सहयोग करें। मंच से तोमर ने कहा कि मैं और यहां जिले के दोनों विधायक आज जनता के लिए काम कर रहे हैं। परिचय सम्मेलन को आधुनिक समाज की जरूरत और आधुनिक समय की युवा पीढ़ी को पसंद का जीवनसाथी चुनने का सबसे सही माध्यम बताया।
बजट खर्च नहीं किया तो नया कैसे देंगे : तोमर