कागजों में ही चल रहा है स्वच्छ भारत अभियान


ग्वालियर। नगर निगम द्वारा शहर भर में यूं तो स्वच्छ भारत अभियान चलाकर ढिंढोरा पीटा जा रहा है लेकिन शहर में स्वच्छ भारत अभियान का नतीजा देखने तक को नहीं मिल रहा है।
ज्ञातव्य है कि नगर निगम द्वारा चलाये जा रहे स्वच्छ भारत अभियान की निगम द्वारा खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही हैं, निगम प्रशासन मात्र कागजों में ही शहर को स्वच्छ बनाने की कार्यवाही दिखाता रहता है, परन्तु शहर का वातावरण एक दम विपरीत है न तो कचरा उठाने वाली गाड़ियां ही आ रही हैं और न ही सड़कों एवं गलियों से कचरा उठाया जा रहा है लेकिन नगर निगम विभाग के आला अफसर सिर्फ कागजों में ही शहर स्वच्छ बनाने का सपना देख रहा है जबकि देखा जाये तो शहर की सड़कों एवं गलियों में जगह-जगह कचरे के ढेर लगे दिखाई दे रहे हैं, नालियाँ और सीवर चौक हो चुके हैं शहर का नागरिक गंदगी की बू और उससे फैलने वाले मच्छरों के आतंक से पीड़ित है परन्तु निगम प्रशासन का इन गंदगी और उफनते सीवर पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है परन्तु मात्र कागजों में ही निगम प्रशासन द्वारा कागजी कार्यवाई कर अपने आला अधिकारियों की पीठ थपथपाई जा रही है।