ग्वालियर। शहर मे नगर निगम की बिना अनुमति के भवन और अन्य निर्माण कार्य तेजी से चल रहे हैं। जिससे निगम को लाखों की चपत लग रही है। बावजूद इसके बिना अनुमति के निर्माण कार्य कराने वालों के विरुद्ध कोई भी प्रभावी कार्यवाई नहीं की जा रही है। आखिर ऐसा क्या कारण है कि निगम के जिम्मेदार अधिकारी इन रसूखदारों पर कार्रवाई करने से डर रहे हैं। रॉक्सी टॉकीज के सामने निर्माणधीन कॉम्पलेक्स में भूमि स्वामी द्वारा कॉम्पलेक्स के बगल वाली गली पर भी अवैध अतिक्रमण कर लिया है जिस कारण क्षेत्रीय लोगों व वहां से निकलने वाले राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लेकिन निगम अफसरों की आंखों पर तो नोटों की पट्टी बंधी हुई जिस कारण यह अवैध अतिक्रमण उन लोगों को दिखाई ही नहीं दे रहा है। निगम आयुक्त भी इन सब कार्यों पर खामोश क्यों हैं? इससे साफ जाहिर होता है कि शहर में भूमाफियाओं का खुलेआम राज चल रहा है। भूमि स्वामियों पर निगम के अफसरों की मेहरबानी चल रही है। ऐसा ही एक मामला रोक्सी टाकीज के पास एवं हुजरात कोतवाली के सामने देखने में आया है। यहां भी भूमि स्वामी द्वारा बिना अनुमति के कमर्शियल कॉम्प्लेक्स बन रहा है शहर के बीचो बीच चल रहे अवैध निर्माण पर निगम के अफसरों की नज़र नही है ऐसे मामलों में निगम के अधिकारियों की लापरवाही स्पष्ट रूप से देखी जा सकती है। इस मामले को लेकर जब निगम के अफसर ग्वालियर दक्षिण के सिटी प्लानर से शिकायत की गई पर उनके द्वारा अभी तक कोई कार्रवाई नही की गई है। वहीं इस मामले में निगम कमिश्नर से मोबाइल पर बातचीत करने का प्रयास किया गया तो उनका नंबर स्विच ऑफ होना बताया। अब देखने वाली बात होगी कि निगम के आला अफसर इस मामले पर कोई ठोस कारवाई करते है। या फिर रसूखदार शहर में अवैध निर्माण कार्य करते रहेंगे। क्या कमलनाथ सरकार व क्षेत्रीय विधायक व मंत्री भी इस ओर ध्यान देंगे या फिर ऐसे ही नगर निगम के हवाले शहर को छोड़ देंगे।
नगर निगम की अनदेखी के कारण शहर में कई जगह चल रहा है अवैध निर्माण