ग्वालियर। शहर में संचालित आंगन बाड़ी केन्द्रों पर आने वाले बच्चों को प्रदेश सरकार की योजना अनुसार संतुलित और पोष्टिक आहार का वितरण किया जाता है। आंगन बाड़ी केन्द्रों पर संचालित और सहायक संचालित अपनी मनमानी कर रहे हैं।
बताया गया है कि आंगन बाड़ी केन्द्रों पर बच्चों को वितरण किया जाने वाला आहार का बंदर वाट किया जा रहा है पहले तो शासन द्वारा केन्द्रों पर बच्चों को बे्रड रोटी, हलुआ पूड़ी दिया जाता रहा है, फिर सरकार ने ब्रेड रोटी के साथ साथ दलिया, दाल भोजन खिचड़ी देने की घोषणा की थी परन्तु अब तो आंगन बाड़ी केन्द्रों पर न न दलिया मिलता है और न खिचड़ी यहॉ तक कि बच्चों को अब ब्रेड भी नसीब नहीं हो रही है।
बच्चों को आंगनबाड़ी केन्द्रों पर संतुलित आहार न मिलने के कारण केन्द्रों पर आने वाले बच्चों की रूची भी कम हो गई है जबकि प्रदेश सरकार ने जो योजना बनाई थी (भोजन के साथ साथ शिक्षा भी) पर अब तो न ही भोजन मिल पा रहा है और न ही शिक्षा मिल रही है यहॉ तक कि आंगन बाड़ी केन्द्रों में बच्चों के स्वास्थ्य संबंधी भी कोई उपकरण वजन तौलने की मशीन, दवाईयॉ, बेण्डेड पट्टियां आदि उपलब्ध नहीं हो रहा है।
महिला बाल विकास में गायब हो रहा है बच्चों का खाना